Stills from Charandas Chor presented by Naya theater on the occasion of 21st Safdar Hashmi Memorial Organized by SAHMAT
सच बोलने की सज़ा मौत होती है. नहीं, सिर्फ मौत ही होती है, जी हाँ यही सन्देश मिला मुझे "चरण दास चोर" देखने के बाद जो की Naya Theater द्वारा प्रस्तुत किया गया था और दिन था 1st january . ये मौक़ा था Safdar Hashmi को याद करने का. वैसे तो ये नाटक मैं पहले भी देख चूका था लेकिन इस बार इस नाटक को देखने की जो खास वजह थी वो ये के श्री हबीब तनवीर के बाद Naya Theater के कलाकार और उनकी बेटी Nagin Tanvir किस तरह इस प्रस्तुति को अंजाम देते हैं. मैं अपना कैमरा भी साथ ले गया था ताके प्रस्तुति के दौरान कुछ फोटो ले सकूँ. रंग मंच का कलाकार होने के नाते मैं बहुत ही बारीकि से नाटक को देख रहा था और खुश हो रहा था ये सोच कर के श्री हबीब तनवीर हमारे बीच ही हैं और उनको जिंदा रखने वाले हैं Naya Theater के कलाकार और उनकी बेटी. नाटक बहुत ही खुबसूरत ढंग से पेश किया गया, कलाकार जोश से भरे हुए थे, Choreography ने नाटक को चार चाँद लगा दिया था. Chait Ram Yadav जो चरण दास चोर की और Ravi Lal Sangde सिपाही की भूमिका नाभा रहे थे, इन दोनों को अभिनय के लिए ज़ियादा नम्बर दिया जाना चाहिए. नाटक में संगीत हमेशा की तरह ही काफी अच्छा था.
नाटक ख़तम होने के बाद मेरी बात Chait Ram Yadav जी से हुई जो की Naya Theater के बहुत ही पुराने कलाकार हैं. उन्होंने ने मुझे बताया के वो और उनके साथी कलाकार हर जगह श्री हबीब तनवीर की कमी महसूस करते हैं Rehearsal , Show , और ज़िन्दगी में. लेकिन उनकी सोच, और उनके काम को जिंदा रखना है, बल्कि जिंदा रखना ही होगा, अपने लिए, आम आदमी के लिए!
Safdar Hashmi को और उनके काम को याद करने के लिए Sahmat हर साल 1st january को Cultural Program Organize करता है. इस बार Naya Theater के चरण दस चोर के अलावा बहुत सारे Progarm हुए जिसमे मदन गोपाल सिंह, विद्या शाह , Act one द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति हुई और श्री हबीब तनवीर, मखदूम मोहिउद्दीन और D .D Kosambi के बारे में किताबों का प्रदर्शन हुआ..
Still from Charandas Chor presented by Naya theater on the occasion of 21st Safdar Hashmi Memorial Organized by SAHMAT
तारिक हमीद(बेवक़ूफ़)
No comments:
Post a Comment