ना ख़ुशी अपनी ना ग़म अपना,
किसे कहिये खुदा अपना,
किसे कहिये सनम अपना,
तुम्हारी भी खवाहिशें हैं,
मेरी भी तमन्नायें हैं,
तुम्हारे नाम सब खुशियाँ,
मेरे नाम ग़म अपना,
ना तुम अपने ना हम अपने,
ना ख़ुशी अपनी ना ग़म अपना,
किसे कहिये खुदा अपना,
किसे कहिये सनम अपना.
No comments:
Post a Comment