Saturday, July 31, 2010

मार्ग



I Know, Work Is In Progress................?



कल मैं कई मार्गों से गुज़रा, महात्मा गाँधी मार्ग, औरंगज़ेब मार्ग, Copernicus मार्ग इत्यादी. हर मार्ग पर काम चल रहा था, मतलब हर मार्ग प्रगति पर है. प्रगति की सीमा देखिये के भारत के 2 शासक जो अलग अलग समय में भारत पर राज किये, औरंगज़ेब और पृथ्वीराज चौहान. इतिहास में हम पृथ्वीराज को नायक और औरंगज़ेब को खलनायक के रूप में देखते हैं. आज इन दोनों शासकों के नाम पर जो मार्ग है वो एक गोल चक्कर पर आकर मिल जाता है. सदियों से हर कोई मार्ग की तलाश में कोई ना कोई मार्ग पर है. आज Delhi में Common Wealth Games को कामयाब बनाने के लिए हर मार्ग पर काम ज़ोरों पर है, हर मार्ग पर आपको मज़दूर काम करता मिल जायेगा, ये मज़दूर सिर्फ आज ही किसी मार्ग पर काम नहीं कर रहा है बल्कि जब से दुनिया बनी है तब से ही ये किसी ना किसी मार्ग को मरम्मत करता आ रहा है.







अफ़सोस होता है के इस धरती के कई हज़ार साल पुरे होने बाद भी मज़दूर का कोई मार्ग नहीं है.

तारिक हमीद(बेवक़ूफ़)